गुलरिहा थाने की थानेदारी पाते ही अवनीश ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के उपाय बताए। साथ ही फरियादियों से पुलिस का व्यवहार कैसा हो इसके बारे में भी पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। दरअसल एसएसपी ने इस बार गणतंत्र दिवस के दिन एक नई पहल की। जिसके तहत उन्होंने दसवीं के छात्र अवनीश को एक घंटे का थानेदार बनाया। स्कूली बच्चों के थाना भ्रमण क्रार्यक्रम के दौरान रविवार को नाहरपुर स्थित ज्योति इंटर कॉलेज के दसवीं के छात्र अवनीश को एक घंटे के लिए थानेदारी दी। इस दौरान उनके साथ स्कूल के अन्य बच्चे भी मौजूद रहे। एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के मौजूदगी में थानेदार अवनीश ने सबसे पहले सड़क पर लगने वाले अतिक्रमण की समस्या को उठाया और उससे निजात के लिए उपाया भी बताया।
वहीं शिकायत लेकर थाने आने वाले फरियादियों से पुलिस का व्यवहार कैसा हो इसके बारे में भी पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने थाने के बैरक, मेस, बंदीग़ृह, कंप्यूटर कक्ष, रसोई घर, मालखाना, कार्यालय का निरीक्षण किया और साफ सफाई के निर्देश दिए।
साथ ही बंदियों से पुलिस के व्यवहार के बारे में भी बताया। इस दौरान एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ, इंस्पेक्टर मनोज राय, नवीन मिश्रा, विकास यादव, अक्षय प्रताप, देवेश मोदलनवाल, अरविंद कुमार, धीरज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
दसवीं का छात्र पुलिस को दिया अतिक्रमण हटाने का मंत्र